कारगिल:कारगिल में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के 5वें आम चुनाव के वोटों की गिनती में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 19 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी केवल 2 सीट जीत सकी है। वहीं आईएनडीपी ने 1 सीट जीती है। 4 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं। नतीजे आने के बाद कारगिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।