कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लातूर में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी और उसके वैचारिक मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्वतंत्रता संग्राम और देश की एकता में कोई भूमिका नहीं होने का आरोप लगाया। खड़गे ने सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उसके “बंटेंगे तो कटेंगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” नारों की आलोचना की और इन्हें विभाजनकारी बताया।
20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करते हुए खड़गे ने बीजेपी नीत महायुति सरकार को ‘‘चोरों की सरकार’’ करार दिया और चुनाव में उसकी हार का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा जिन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा संविधान की पुस्तक लहराने पर सवाल उठाया था। खड़गे ने कहा कि जाति जनगणना, जिसका वादा कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किया है, उसका उद्देश्य एकता को बढ़ावा देना और सभी वर्गों के लिए लाभों का समान वितरण करना है। उन्होंने कहा, “जाति जनगणना लोगों को बांटने के लिए नहीं है।