नई दिल्ली:देशभर में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में बिजली गिरने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
मौमस विभाग के मुताबिक, दिल्ली आज दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद तापमान कम हो जाएगा।
दिल्ली आज में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत में तेज गरज की बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जेट स्ट्रीम हवाओं के चलने की वजह से अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, यूपी के कई जिलों में 28 फरवरी से बारिश के आसार हैं।