<h2 class="undefined styles-m__story-sub-title__1esy_">नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने होल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन UPSC छात्रों की मौत हो गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।</h2>