नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में देर रात और सुबह हुई तेज बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखा गया। दिल्ली के शांति पर से वीडियो सामने आया है, जहां चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। भारी बारिश के बाद यहां सड़कों पर पानी भर गया।
वहीं, रिंग रोड पर भी जलभराव देखा गया। यहां से गुजर रही गाड़ियों को जलभराव की वजह से परेशानी का सामने करना पड़ा। रिंग रोड ही नहीं, राजधानी के कई और इलाकों में भी बारिश के बाद मुसीबत बढ़ गई। सुबह-सबह दफ्तर जाने का समय था और राजधानी पानी-पानी हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।