कांग्रेस विधायकों जी विवेक वेंकट स्वामी, अदलुरी लक्ष्मण कुमार और वाकिटी श्रीहरि ने रविवार को तेलंगाना सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, उनके मंत्रिपरिषद सहयोगी, विधायक और अन्य नेता मौजूद थे।













