लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने शनिवार को श्रावस्ती में बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और द्वेषपूर्ण नीतियों के कारण उनकी कथनी और करनी में अंतर है। इससे लगता है कि बीजेपी सत्ता में वापस आने वाली नहीं है। आम लोगों में चर्चा है कि यदि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी। इस बार उनकी कोई जुमलेबाजी और गारंटी नहीं चलेगी।