गुरुग्राम:कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुग्राम जलभराव पर कहा, “गुड़गांव की बदहाली के लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है। गुड़गांव जो देश और प्रदेश की शान थी आज उस गुरुग्राम को कूड़ाग्राम कहा जा रहा है…साइबर सिटी को क्राइम सिटी कहा जा रहा है, जलभराव, गंदगी, सारे सड़के टूटी हुई है, हर बारिश में जाम लग जाता है इसके लिए बीजेपी ही जिम्मेदार है। सरकार आंख बंद करके नहीं बैठ सकती है गुरुग्राम की जनता जाग चूकी है, जवाब मांगेगी।