नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और बीजेपी सरकार को देश के किसानों के लिए ‘अभिशाप’ बताया। खड़गे ने जोर देकर कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानूनी अधिकार प्रदान कर सकती है।
किसानों के प्रदर्शन का आज 5वां दिन है। पंजाब हरियाणा के शंभू बार्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को कहा कि संभव है कि अध्यादेश के जरिए कानून लाया जाए। वे सभी लोग फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मांग रहे हैं।