शुक्रवार दोपहर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी। इस सजा के ऐलान के दूसरे दिन ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने दिल्ली में उनकी बेटी मीसा भारती के निवास पर पहुंचे। लंबी चली इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।