ईवीएम को लेकर सीपीआई(एम) नेता हन्नान मोल्लाह ने दावा किया है कि अगर निष्पक्ष चुनाव कराने हैं तो बैलेट पेपर ही एकमात्र विकल्प है। सीपीआई (एम) नेता का यह बयान उस वक्त आया है जब कर्नाटक के एक सर्वे में दावा किया गया है कि ईवीएम पर 83 फीसदी से ज्यादा लोगों ने भरोसा जताया है। हालांकि, यह सर्वे कराने वाले एनजीओ ग्राम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस सर्वे को लेकर सीपीआई(एम) नेता ने कहा कि ईवीएम पर शक है और रहेगा। इसमें छेड़छाड़ की जा सकती है। जिन देशों में ईवीएम शुरू किया गया था, वहां भी ईवीएम को हटाया गया। उन्होंने कहा कि चुनावों में देखने को मिल रहा है कि एक पार्टी के लिए भारी समर्थन होता है, लेकिन चुनाव परिणाम में दूसरी पार्टी जीत लेती है। निष्पक्ष चुनाव बैलेट पेपर से ही होता है। इसीलिए, बैलेट पेपर से ही चुनाव कराए जाने चाहिए।
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को फिल्म स्टार शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में लिए जाने पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा विवाद खड़ा करने पर हन्नान मोल्लाह ने कहा कि मैं हमेशा ऐसे किसी भी नेता की निंदा करता हूं जो धर्म और राजनीति को खेल को संस्कृति के साथ मिलाता है। खेल, गेम्स और संस्कृति को ऐसे प्रभावों से पूरी तरह अलग रखा जाना चाहिए। धर्म और राजनीति का इस्तेमाल अक्सर गलत उद्देश्यों के लिए किया जाता है।













