जोधपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। सीएम ने इस दौरान राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “केरल में 76 साल तक लगातार सरकार बदलती थी। सिर्फ कोरोना के मैनेजमेंट के कारण वहां की जनता ने सरकार रिपीट कर दी। हमारा कोरोना का मैनेजमेंट शानदार और बेहतर था। WHO ने भी तारीफ की थी। फिर हम क्यों नहीं उम्मीद करें कि हमारी सरकार(राजस्थान में) रिपीट होगी।