नूंह: नूंह में जिला प्रशासन ने वीएचपी के 11 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की इजाजत दे दी है। वीएचपी का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से 11 लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे। इससे पहले वीएचपी ने शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया था। प्रशासन ने वीएचपी को शोभायात्रा की इजाजत नहीं दी है।
हरियाणा की एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह का कहना है कि नूंह में में हालात सामान्य हैं। इलाके में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए बल की तैनाती की गई है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सब कुछ सामान्य होने पर हम सभी प्रतिबंध हटा देंगे।
नूंह में शोभायात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. जिले में सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद हैं।