लखनऊ:उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा को देखते हुए यूपी में अलर्ट जारी किया है। आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बरेली में आज आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के प्रदर्शन के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश हैं। रूट डायवर्जन भी किया गया है।पुलिस मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया। बरेली में शहरवासियों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही शहर में निकलें। यूपी के कई जिलों की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त चौकसी रखने के निर्देश हैं।
DGP ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। उत्तराखंड सीमा से सटे जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई। यूपी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर।