नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत मिलने और जेल से रिहा होने के बाद सीएम केजरीवाल आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा, “इन्होंने (बीजेपी) एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।