आपदा प्रबंधन एवं राजस्व विभाग के विशेष सचिव डीसी राणा का कहना है कि मानसून ने 19 जून को हिमाचल में प्रवेश किया था और तब से लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि 29 और 30 जून को पूरे क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे काफी नुकसान हुआ। बारिश से अब तक मरने वालों की संख्या 25 से ज्यादा हो गई है। कल मंडी में 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 34 लोग लापता हैं।