नई दिल्ली:अब्बास को 9 जून को कासगंज से गाजीपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को दिवंगत पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होने की अनुमति दी। 10 जून को गाजीपुर में प्रार्थना होनी है। 11 और 12 जून को परिवार के साथ समय बिताने के लिए भी कोर्ट ने अनुमति दी। अब्बास को 9 जून को कासगंज से गाजीपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी और फिर अंसारी की मौत हो गई.
मेडिकल कॉलेज ने बुलेटिन में कहा था, ”मुख्तार अंसारी को रात 8:25 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बेहोशी की हालत में लाया गया. नौ डाक्टरों की टीम ने तत्काल उन्हें चिकित्सीय उपचार दिया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।