नागपुर:महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे रेश्मिबाग के कविवर्य सुरेश भट्ट सभागार में भाजपा की नागपुर इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हुई।