अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक थाने के अंदर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक दारोगा की लापरवाही से उसकी सरकारी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो काम से थाने आई एक महिला के सिर में जा लगी, जिससे वह वहीं धड़ां से गिर गई। दारोगा की गंभीर लापरवाही से गोली चलने की इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो वायरल हो रहा है।
दारोगा की पिस्टल से गोली लगने के बाद घायल पड़ी महिला को गंभीर हालत में आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए लापरवाह दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।