राजस्थान में जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी एसी बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कुछ यात्री जिंदा जल गए हैं लेकिन हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश मीणा ने बताया कि कुछ यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे। मीणा ने कहा, “एफएसएल टीम मौके पर पहुंच रही है। कुछ देर में पता चल जाएगा कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं।” गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी अपराह्न करीब तीन बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और चालक ने बस को सड़क किनारे रोका। हालांकि कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय निवासी और राहगीर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की।