दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दो और गारंटी दी है। पार्टी ने महंगाई मुक्ति और फ्री बिजली योजना का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में अगर उसकी सरकार बनी तो वह महंगाई मुक्ति योजना के तहत जनता को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट देगी। वहीं फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी।
कांग्रेस की दो गारंटी के ऐलान के मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत कई नेता मोजूद मौजूद रहे। रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे, हमने वो सभी पूरा करने की कोशिश की है। इसी तरह हमने दिल्ली की जनता से भी जो वादे किए हैं, वो पूरा कर दिखाएंगे।
इससे पहले दिल्ली की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी ने ‘तीसरी गारंटी’ का ऐलान किया था। तीसरी गारंटी के तहत पार्टी ने ‘युवा उड़ान योजना’ का ऐलान किया था। पार्टी ने कहा का इस योजना के तहत प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक 8,500 रुपये दिया जाएगा।