नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 6 जून की रात को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर 4 जिलों की टीमें दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाकों में गई थीं। इलाके की घेराबंदी की गई और पूरे दिन मुठभेड़ चली। शाम को सर्च ऑपरेशन में 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। नारायणपुर डीआरजी के तीन घायल जवानों को गोबेल इलाके से एयरलिफ्ट किया गया।