जयपुर:राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी वोटिंग हुई है। फतेहपुर में मतदान के बीच दो गुट भिड़ गए। बोचीवाल भवन के पास दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों गुटों को मौके से खदेड़ दिया है।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं।