फरीदाबाद: हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों के मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन ओल्ड रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया।मिट्टी ढहने से चार मजदूर नीचे दब गए। इस दौरान दो महिला मजदूरों की मौत हो गई।वहीं, मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।