जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के मुताबिक, अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लोग घायल हुए हैं। घटना डोडा जिले के अस्सर क्षेत्र में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों का आकंड़ा और बढ़ सकता है।