वाराणसी:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के परिसर में बुधवार देर रात गन प्वाइंट पर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद गुरुवार सुबह से हजारों छात्र बीएचयू परिसर में धरने पर बैठ गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित देश के प्रतिष्ठित संस्थान में महिला सुरक्षा के हालात पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।
दरअसल, बुधवार देर रात आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई। तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही एक लड़की को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही इसके विरोध में हजारों छात्र सड़क पर उतर आए और राजपूताना हॉस्टल पहुंचक धरने पर बैठ गए। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया। कक्षा और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया।
छात्रों के धरना-प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई है। इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सात ही पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं बीएचयू आईआईटी में छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। बीएचयू प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परिसर के सारे गेट रात 10 से सुबह 5 तक बंद रहेंगे।