नई दिल्ली:गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। कच्छ के ऊपर छाए असना चक्रवात के बादल छट रहे हैं, असना चक्रवात का रुख पाकिस्तान की ओर चला गया है। राज्य पर चक्रवात का खतरा भले ही टल गया हो, लेकिन बारिश और तेज हवाओं का दौर फिलहाल जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बना एक गहरा दबाव कच्छ के तट और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों में चक्रवात ‘असना’ में बदल गया है। साल 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में यह पहला चक्रवाती तूफान है।