पटना:बिहार प्रशासनिक कैडर के अफसर बेटे-बेटियों की शादी की तैयारी की उम्र में अब अपनी शादी की तारीख, कार्ड, गिफ्ट का हिसाब बना रहे हैं। उन्होंने कब शादी की? शादी में गिफ्ट के तौर पर नकद, गहने क्या मिले? सेवाकाल के दौरान साइकिल खरीदी या जमीन। लैपटॉप से लेकर मोबाइल तक का हिसाब निकाल रहे हैं।
दरअसल, बिहार सरकार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का प्राइवेट फाइल बनाने जा रही है। सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए एक आदेश जारी की है। इसमें कहा गया है कि निजी संचिका (प्राइवेट फाइल) बनाने के लिए सर्विस नोटिफिकेशन लेटर की कॉपी, संकल्प का पत्र आदि को सब्मिट करने को कहा है।
इस आदेश ने अफसरों के होश उड़ा दिए हैं। वे दस हजार से अधिक के समानों की लिस्ट बना रहे हैं। 50 साल की उम्र में जॉइनिंग लेटर तलाश रहे हैं। विभागीय कार्य के साथ पत्र भी खोजा जा रहा है। नौकरी में आने के बाद शादी करने के लिए सरकार से ली गई छुट्टी का आवेदन को भी ढूंढ रहे हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी की है। विभाग के आदेश के मुताबिक सबसे पहले 35 वीं से लेकर 39 वीं बैच के अफसरों को बैठक बुलाई है। पहले दौर में एडीएम स्तर के अफसरों का ब्योरा लिया जा रहा है। अगली बैठक 16 अगस्त और इसके बाद की बैठक 22 अगस्त को बुलाई गई है।10 अगस्त की बैठक में 35 वीं, 36 वीं और 37 वीं बैंच के अफसरों की कुंडली ली गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. बी राजेंद्र की अध्यक्षता में बैठक की गई।
इधर, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के सचिव सुनील पाठक बताते हैं कि बिहार सरकार का आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश में कहा गया है कि सभी अफसरों का प्राइवेट फाइल बनाया जा रहा है। यही वजह है कि अधिकारियों को उनके ब्योरा मांगा गया है।
वे बताते हैं कि कई तरह की जानकारियां मांगी गई हैं। अफसरों को बैठक कर यह ब्योरा लिया जा रहा है। सभी अफसर को ब्योरा समय पर देना है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं बताई है। सुनील पाठक ने बताया है कि बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों को बैच वाइज बुलाया जा रहा है।