पटना में नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर यातायात पुलिस शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस अभियान के दौरान कानून का उल्लंघन करने के मामले में 40 से अधिक ई रिक्शा रिक्शा को जब्त कर जुर्माना की राशि वसूल की गई है। और नाबालिग ई रिक्शा चालकों का दर्जनों ई रिक्शा जब्त किए गए हैं। ट्रैफिक SP पूरन झा ने बताया कि नाबालिग ई रिक्शा चालकों पर करवाई करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। जिसमें कई ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। फिलहाल अभी नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर करवाई नहीं की गई है। लेकिन कानून का उल्लंघन करने पर मामले दर्ज कर करवाई की जाएगी।
दरअसल, ई-रिक्शा की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। और इसमें सबसे अधिक नाबालिग ई-रिक्शा चालक शहर में सरपट यात्रियों को बैठाकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्हें ट्रैफिक नियम की जानकारी नहीं होने कारण सड़कों पर जाम लगने की समस्या बढ़ गई है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने वैसे ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही 40 ऐसे ई रिक्शा को पकड़ा गया है, उन्हें जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया हैं। इसके साथ ही यातायात पुलिस की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।