पटना :आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “हमारी सरकार जाने से पूरे बिहार में आक्रोश है। आप किसी से पूछेंगे नौकरी का मतलब तो वह कहेगा तेजस्वी यादव। आप पूछेंगे नीतीश कुमार का मतलब, तो वह जो बात कहेगा मैं कहना नहीं चाहता हूं। बिहार के लोग इस बात को याद कर रहे हैं कि 17 वर्षों तक नौकरियों की भरमार नहीं थी।