पटना:लोकसभा के अंदर लालू परिवार पर बयान सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सदन के अंदर क्या हो रहा है ? पता नहीं यह सब क्या बोलता रहता है, सच से कोई लेना-देना नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चर्चा अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही थी और बोलने क्या लगे।
PM नरेंद्र मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि मणिपुर जलता है, तो भारत जलता है, लेकिन पूरे मामले पर प्रधानमंत्री मौन हैं। वहां कैसी घटना हो रही है ? यह सब कौन कर रहा है ? मणिपुर पर चर्चा करने की जगह वह संख्या बता रहें हैं। वह कहते हैं कि किसकी कितनी संख्या है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर के मामले पर सामने आना चाहिए।तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इन चीजों को लेकर हमारे परिवार को गाली देता है। तो क्या कहिएगा। वे हमारे परिवार को जितना गाली देंगे, उतना हम मजबूत हो रहें है। कोई फर्क नहीं पड़ता है। तेजस्वी यादव ने इंडिया के नाम को घमंडिया नाम देने पर कहा है कि देख लिजिए। क्या उनका संस्कार है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस पूरे मामले पर ट्वीट कर BJP पर पलटवार किया है। लालू ने कहा है कि संस्कार विहीन, मर्यादाहीन भड़काऊ जनता पार्टी के नेता और मंत्रीगण संसद में गुंडे- मवालियों की तरह सड़कछाप भाषा और गाली-गलौज पर उतर चुके है। 2024 की स्पष्ट हार को देखकर ये लोकतांत्रिक मर्यादाएं, परंपराएँ, संस्कृति और स्वस्थ संवाद को छोड़, डर से बुरी तरह बौखला गए है।