महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि बिहार में विपक्ष के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे। अशोक गहलोत ने साथ ही बीजेपी से मांग की है कि अब आप भी अपना सीएम चेहरा बता दीजिए।अशोक गहलोत ने कहा कि मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस दिन के लिए जितना इंतजारी मीडिया ने किया उतना हमें नहीं था। हम सरकार नहीं मुख्यमंत्री के लिए नहीं बल्कि बिहार बनाने के लिए काम करना है इसलिए हमें जल्दबाजी नहीं थी। मैं सोनिया गांधी, राहुल, खड़गे, लालू जी, राबड़ी दी और तमाम महागठबंधन के सभी नेताओं का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। हम आपके विश्वास पर जरूर खड़े उतरेंगे। हमारा वादा है कि हम 20 साल पुराने इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
हम शुरू से कह रहे थे कि नीतीश कुमार को बीजेपी अब सीएम बनने नहीं देगी। इस पर शाह ने खुद मुहर लगाया है। हर बार आप सीएम का फेस घोषित करते थे। लेकिन बीजेपी इस बार नीतीश के नाम का ऐलान सीएम फेस के लिए क्यों नहीं कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी जेडीयू में नेता है वो बीजेपी के साथ मिलकर इस पार्टी को ही खत्म कर देंगे। ये मान लीजिए नीतीश कुमार का ये आखिरी चुनाव है, शाह ने इसका निर्णय ले लिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल बिहार में और 11 साल केंद्र में सरकार होने के बाद भी बिहार सबसे गरीब राज्य है। यहां कोई भी सुविधा नहीं है। प्रति व्यक्ति आए पूरे देश में अगर कहीं कम है तो वो बिहार में है। यहां अपराध चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार इतना है कि बिना घूस दिए कोई काम नहीं हैष। डिपार्टमेंट मंत्री नहीं सेक्रेटरी चलाता है। कई बार पेपर लीक हुए कोई कार्वाई नहीं हुई। कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। यहां तो सीएम आवास के बाहर, हमारे आवास के बाहर गोलियां चली है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए ने अबतक नहीं बताया कि अगले 5 साल में ये बिहार के लिए क्या करें। ये नकलची सरकार ने तेजस्वी ने जो किया वो ये कर रहे हैं। फ्री बिजली, डोमीशाइल, 5 लाख सरकार नौकरी की बात कर रहे हैं ये सब हम पहले ही कह चुके हैं। इनके पास कोई विजन नहीं है, ये थके लोग हैं। ये किसी भी कीमत पर सत्ता और कुर्सी में बैठना चाहते हैं। लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं करना चाहते हैं।












