पटना:पूर्व MLC और लोजपा (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय के बेटे अक्षत (13) की संदिग्ध मौत हो गई है। शुक्रवार को पटना स्थित आवास में अक्षत की संदिग्ध स्थिति में शव मिला है। हुलास पांडेय के समर्थकों ने बताया कि स्नान करने के दौरान अक्षत बाथ रूम में गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे पारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अक्षत की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताया है। हालांकि, हुलास पांडेय के बेटे की मौत को लेकर कुछ और भी चर्चा है। पुलिस के सामने ही पूर्व MLC के समर्थक बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हुलास पांडेय के बेटे के मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हुलास पांडे पार्टी के साथ-साथ परिवार के सदस्य जैसे हैं। उनके बेटी की मौत की खबर सुन कर मन व्याकुल हो गया है। इस दुख की घड़ी में मैं और मेरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़े हैं।