पटना जू में आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप ने काले तेंदुए को दर्शकों के दीदार के लिए बाहर निकाला। इस दौरान तेजप्रताप साइकिल चलाकर पहुंचे। इस ब्लैक पैंथर का नाम बघीरा रखा गया है।
तेज प्रताप ने पिछले महीने ही इसका नामकरण किया था। इसे वन्य प्राणी अदला बदली कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी जू से पटना जू लाया गया था। अब तक यह जानवर क्वारंटाइन था। इसके साथ ही आज रिनोवेटेड जू कैंटीन को आम लोगों के लिए फिर से खोला गया है।
इस कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कैमूर में बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व बनेगा। यह 1500 स्क्वायर किलोमीटर में होगा, जो VTR से भी बड़ा होगा। इस दौरान मंत्री ने कहा कि तेज प्रताप ने कहा कि वह वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व से कैमूर साइकिल से जाएंगे।