पटना :पटना के बिहटा नगर के एक निजी होटल के परिसर में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा की बैठक हो रही थी। मीटिंग में भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष सह के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है।पीड़ित महिला नेत्री ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस बैठक के बाद पत्रकारों से भी बदसलूकी की गई।
गुरुवार को बिहटा के एक निजी होटल के परिसर में भाजपा पार्टी के द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर बैठक बुलाई गई थी। पटना जिले ग्रामीण के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार में यह बैठक बुलाई गई थी। इस मीटिंग में पटना जिले के भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे। इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष नौबतपुर निवासी संगीता शर्मा भी आईं थी। उनका आरोप है कि जब से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया है, तब से सभी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, खास कर महिलाओं को।
संगीता शर्मा के मुताबिक आज बूथ कमेटी बनाने को लेकर जिला अध्यक्ष की तरफ से कहा जा रहा था। हमने लिस्ट की मांग की। जिसके बाद जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और उनके समर्थकों ने अचानक हमला कर दिया।उनका आरोप है कि बाल पकड़कर उनके साथ मारपीट की गई है। किसी तरह से बैठक से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।