RJD विधायक रीतलाल यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने आज दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उनके और उनके साथियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 11 अप्रैल को उनसे जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की।