भोजपुरी सुपरस्टार और बिहार चुनाव में छपरा से आरजेडी के नेता खेसारी लाल यादव ने एनडीए और बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने बीजेपी के स्टार पॉवर को लपेटते हुए बीजेपी-एनडीए पर विकास के मुद्दों से भागने का आरोप लगाया। खेसारी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर आप इनसे विकास के बारे में सवाल करेंगे, तो ये आपको ‘मंदिर-मस्जिद’ या ‘सनातन’ में ले जाएंगे, बकवास करेंगे और वहीं उलझाए रखेंगे।
न्यूज एजेंसी से खेसारी लाल यादव की इस बातचीत को एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। इसमें खेसारी ने राम मंदिर पर अपने विचार साफ करते हुए कहा कि मेरा भी मानना है कि राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं है? क्या रोजगार जरूरी नहीं है? क्या शिक्षा जरूरी नहीं है? क्या हम नौकरियों के लिए ट्रम्प को वोट देंगे? लोगों ने आपको वोट दिया था।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मंदिर लोगों के भविष्य का निर्धारण नहीं कर सकते है। आप हर जगह मंदिर बनाइए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंगे? अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप बिहार में 200 मंदिर बनाओ और दिखाओ कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है।













