पटना के बहादुरपुर हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट को खाली कराने गई पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। फ्लैट में रह रहे लोगों ने आगजनी कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों का कहना है कि वे हाउसिंग बोर्ड के मकान में वर्षों से रह रहे हैं। अब उन्हें सरकार मुआवजा लेकर उनके नाम फ्लैट को घोषित करें। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी बुधवार को फ्लैट खाली कराने पहुंचे थे। इसी क्रम में वहां रह रहे लोगों ने इसका जमकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दूसरी तरफ हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट को अवैध रूप से वर्षों से कब्जा कर रखा है। उन्हें फ्लैट को सरकार को वापस करना होगा। कार्यपालक पदाधिकारी जियाउल हसन ने कड़े शब्दों में कहा कि कानून को हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर वह लोग फ्लैट को खाली करने से इनकार करते हैं तो सरकार बलपूर्वक उनसे फ्लैट खाली कराएगी। पटना उच्च न्यायालय में दायर सी डब्ल्यू जे सी संख्या 74/ 2019 में पारित आदेश दिनांक 28 जनवरी 2020 के आलोक में बहादुरपुर पटना स्थित अल्प आय वर्गीय फ्लैट संख्या 6 LF/62 खाली कराने का आदेश पारित है। लोगों ने कहा कि वे यहां वर्षों से रह रहे हैं। सरकार उनके फ्लैट की एक निश्चित मूल्य तय करें।