पटना:पटना में पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार की दोपहर बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हुए। राजधानी के इंद्रपुरी रोड नंबर 12, रोड नंबर 15, रोड नंबर 14 में बारिश के बाद गलियों में पानी भर गया। पटेल नगर, कंकड़बाग के रामलखन पथ, रामकृष्णा नगर इलाके में भी रास्ते पर पानी भर गया।
इंद्रपुरी इलाके में जलजमाव से परेशान लोगों ने बताया कि यहां अक्सर बारिश में यही स्थिति बन जाती है। स्थानीय रविंद्र सिंह ने कहा कि अक्सर थोड़ी बारिश में ही पूरे एरिया में पानी भर जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। यहां के लोगों को मैनहोल खुला होने की बात भी कही। इसके साथ ही रविन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर भी समाधान नहीं निकलता है।
इंद्रुपुरी के लोगों का कहना है कि इस समस्या का नगर निगम को स्थायी समाधान करना चाहिए, ताकि बरसात में लोगों को परेशानी ना हो।