पटना विश्वविद्यालय के चारों हॉस्टल को खोलने का आदेश जारी हुआ है। कुलपति, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल, कुल अनुशासक, डीएसडब्ल्यू के साथ छात्र नेता मो. अलकमा अली के नेतृत्व में चारों छात्रावासों के छात्रों की दो घंटे की मीटिंग चली। मीटिंग में यह तय हुआ कि पटना कॉलेज के चारों हॉस्टल को खोला जाएगा।
हॉस्टल के फॉर्म में दो हॉस्टल को चुनने का विकल्प होगा l यह विकल्प एक से दो दिन के अंदर पटना विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दे दिया जाएगाl इस मौके पर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को धन्यवाद दिया है।