पटना:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की है। सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो आदेश आया है, वो खुशी की बात है। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
उन्होंने कहा कि देश में अनेक पार्टियां एकजूट हो रही है तो जो केंद्र में हैं उन्हें परेशानी हो रही है। पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई। अब 31 अगस्त-1 सितंबर का मुंबई में तीसरी बैठक होगी। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि विपक्ष कमजोर हो, लेकिन विपक्ष के नेता ज्यादा मजबूत और गोलबंद हो रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को बिहार म्यूजियम के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित बिहार म्यूजियम बिनाले कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने बिहार म्यूजियम बनने की कई कहानी सुनाई। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि 100 साल में धरती खत्म हो जाएगी। नया टेक्नोलॉजी सब कुछ बर्बाद कर देगा। आने वाली पीढ़ी के लिए चीजों को बचाना है।
सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ बोल रहे थे। कह रहे थे कि जब पटना संग्रहालय पहले से ही मौजूद है तो मैं एक अलग अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय क्यों बना रहा हूं, लेकिन मैंने कहा कि मुझे परवाह नहीं है, उन्हें कुछ भी कहने दीजिए। जब बिहार संग्रहालय (जिसका नाम पटना संग्रहालय से बदला गया) तैयार था, किसी ने कुछ नहीं कहा। लोग आजकल नई तकनीक पर अधिक निर्भर हैं, लेकिन धीरे-धीरे इस निर्भरता के कारण सब कुछ नष्ट हो जाएगा।
इस दौरान सीएम ने अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ा और कहा जो इतिहास बचा है, उसे बचा कर रखिए। हम तो 73 साल के हो गए हैं। जीवन खत्म होने के कगार पर है। हम तो चले जायेंगे। नए लोगों के लिए इतिहास बचा लीजिए।