पटना: पटनाके बोरिंग रोड चौराहे पर हाथ में पोस्टर लिए और चेहरे पर मारपीट और प्रताड़ना के निशान के साथ सोशल एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर ने फोटोशूट करवाया है। इस मेकअप के जरिए वह शोषण से जूझ रही महिलाओं का सामाजिक और पारिवारिक दबाव में आकर हंसता हुआ चेहरा दिखाने की कोशिश की है। उन्हें यह मेकअप करवाने में लगभग 3 घंटे लगे, जिसे मेकअप आर्टिस्ट दिव्या सिन्हा ने किया है।
सोशल एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर ने कहा कि वह रेप पीड़िता और घरेलू हिंसा, यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं को सबल देने के लिए काम करती हैं। आज जो उन्होंने फोटोशूट करवाया है। उसके माध्यम से वह इन महिलाओं की आवाज बनना चाह रही है। इस फोटोशूट का उद्देश्य यह है कि जैसे महिला सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए वह तत्पर है, वैसे ही सभी को आगे आना होगा और महिला हिंसा और महिलाओं के सम्मान को एक विशेष मुद्दा बनाना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि हर लड़की किसी न किसी तरह की हिंसा से गुजरती है। लेकिन, वह हमेशा ही समाज के सामने अपना खुशी वाला चेहरा लेकर आती है। वह किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगने देती कि उनके अंदर कितनी पीड़ा छुपी है। वह अंदर तिल तिल मरती हैं, पर दुनिया के सामने परिवार और समाज के मान के लिए वह हंसता हुआ चेहरा सबके सामने लाती है।
ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहन मिले और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए। क्योंकि यह महिलाएं कमजोर नहीं है। वह एक बच्चे को जन्म देने के लिए होने वाले कष्ट को सहने की शक्ति रखती है। इस तरह की घटनाओं से वह कमजोर ना हो और कुछ भी गलत कदम न उठाते हुए आगे बढ़े।