बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान करते हुए दरभंगा के गौड़ाबौराम सीट से अपने भाई और वीआईपी उम्मीदवार संतोष सहनी की उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करते हुए आरजेडी के अफजल अली खान को समर्थन दे दिया है। अब गौड़ाबौराम सीट पर अफजल अली खान महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे।
दरभंगा की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से मुकेश सहनी ने अपने भाई संतोष सहनी का नामांकन करवाया था। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवार अफजल अली खान को नामांकन वापस लेने के लिए कहा था। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिससे यहां वीआईपी और आरजेडी में फ्रेंडली फाइट की नौबत आ गई और महागठबंधन के समर्थकों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही थी।
इन्हीं हालात को देखते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आज बड़ा दिल दिखाते हुए अपने भाई को आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में बैठाने का ऐलान कर दिया। सहनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दोनों ही मेरे भाई हैं जब अफजल अली खान ने बात नहीं मानी तो हमने ही अपने भाई संतोष सहनी को मना लिया और आरजेडी के प्रत्याशी अफजल अली खान को अपना समर्थन दिया है।













