पटना : बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निसाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘बिहार में कोई काम करने वाली सरकार नहीं है। अगर नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक घटना हो रही है। आए दिन पुलिस से लेकर आम लोगों को गोली मार दी जा रही है। ऐसी लगता है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और सवाल पूछो तो साल 2025 से पहले की याद दिलाई जाती है।