पटना:बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बिहार जाति जनगणना पर कहा कि हमने बिहार में जाति जनगणना कराई है, इसे पूरे देश में कराया जाना चाहिए। इससे गरीबों और ‘हरिजनों’ को फायदा होगा। तभी सबको अपना उचित हिस्सा मिलेगा।
इधर जातीय गणना के आंकड़े को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विजय सिन्हा ने कहा की हमलोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करा दी है। जातिगत जनगणना के आंकड़ों में पारदर्शी तरीके से जब तक सब कुछ सामने नहीं आएगी, इस रिपोर्ट का कोई मतलब नहीं है।