पूरे देश में SIR लागू करने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “चुनाव आयोग को करने दीजिए। हम जानते हैं कि बिहार में चुनाव आयोग ने कैसे काम किया है। उन्होंने इतनी अच्छी प्रैक्टिस की है कि जिदा को मार डाला और मुर्दों को जिदा कर दिया। क्या कहीं इतनी अच्छी प्रैक्टिस होती है? अब अगर कोई बिहार आता है, तो बिहार की जनता ने मन बना लिया है। बिहार की जनता पीएम मोदी से एक ही बात पूछेगी: क्या वो गुजरात में फ़ैक्टरियाँ लगा सकते हैं और बिहार में जीत हासिल कर सकते हैं? ऐसा नहीं होने वाला है।