पटना:JDU ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए सवाल किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सवाल किया है कि राजस्थान में महाराष्ट्र वाली योजना पर काम हो रहा है क्या। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीपी पर आपने 70,000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया और बिना समय गवाए हफ्ते भर के अंदर उन सभी को आपने भाजपाई वॉशिंग मशीन’ में डालकर भ्रष्ट्राचार मुक्त किया। और महाराष्ट्र की सरकार में शामिल कर लिया। तो क्या, राजस्थान में भी ऐसी ही कोई योजना पर काम कर रहे हैं ? क्या सर्वोच्च न्यायालय में ED प्रमुख की सेवा विस्तार का अनुरोध इन्हीं योजनाओं का कार्यान्वयन के लिए हुआ है ?
उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि अब कोई जुगाड़ काम नहीं करेगा-2024 में भाजपा मुक्त देश बनेगा और लोकतंत्र स्थापित होगा।