दरभंगा: दरभंगा शहर में आज गुरुवार से लेकर 30 जुलाई तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इसको देखते हुए यह फैसला किया गया है।
इस आदेश के बाद दरभंगा शहर में 30 जुलाई के शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इस दौरान शहर के लोग सोशल साइट का इस्तेमाल नहीं कर पाए। गौरतलब है कि हाल ही में मुहर्रम को लेकर जिले में कई जगहों पर झड़प की खबरें आईं थी।