पटना:बिहार में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। पटना में कोरोना के दो मरीज मिले हैं। दोनों मरीज को पटना के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक मरीज को पटना के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती किया गया है और दूसरे को IGIMS पटना में भर्ती कराया गया है। ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में भर्ती मरिज असम का है।
ईएसआईसी अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ संध्या गुजर ने बताया की एक मरीज ऑपरेशन के लिए आया था। जब उसकी जांच की गई, तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। फिलहाल मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और उसका इलाज जारी है।
ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 30 बेड लगाए गए हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्राप्त मात्रा में है। अस्पताल प्रशासन अलर्ट पर है। इस बीच बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग और विशेष तौर पर RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पटना, गया और दरभंगा हवाई अड्डों पर रैंडम कोविड टेस्टिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।