पटना:बिहार डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में है। एक दिन में डेंगू के 200 नए मामले आए हैं। साल 2023 में अब 1,332 लोगों में डेंगू पाया गया जबकि सितंबर माह में 1,057 लोगों को डेंगू ने अपने चपेट में लिया है। राज्य के सरकारी मेडिकल संस्थानों में 242 डेंगू के मरीज 13 सितंबर काे भर्ती हुए हैं।
सबसे अधिक 127 मरीज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में भर्ती हैं। अगर राज्य में डेंगू से प्रभावित जिलों की बात करें तो पटना हाॅट स्पाट बना हुआ है। यहां एक दिन में 60 से 100 तक डेंगू के मामले आ रहे हैं। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के आंकड़ों की बात करें ताे पटना के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामला भागलपुर का है, यहां 13 सितंबर को 28 मामले आए, औरंगाबाद में 12, सारण में 9 और गया में 8 नए मामले आए हैं।
सरकार की तरफ से बिहार के सरकारी मेडिकल संस्थानों का आंकड़ा जारी किया जाता है, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों की संख्या काफी अधिक है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू को लेकर सरकार ने जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था की है, लेकिन इसके बाद भी प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अधिक है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से जो आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, वह सरकारी संस्थानों के ही हैं। सरकार की तरफ से बिहार के प्राइवेट लैब और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती और डेंगू का इलाज कराने वाले मरीजों को लेकर कोई पोर्टल नहीं बनाया गया है। इससे प्राइवेट अस्पतालों का कोई डेटा नहीं है। सरकारी आंकड़ों में राज्य में जितना डेटा मरीजों का दिया जा रहा है, उससे कही अधिक संख्या में पटना में मरीजों का इलाज हो रहा है।